इस राज्य में 2453 पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना हुई जारी, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

By: RajeshM Mon, 18 Dec 2023 5:09:33

इस राज्य में 2453 पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना हुई जारी, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

ओडिशा सबऑर्डिनेट स्टाफ सलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन विभिन्न जिलों में स्थित इकाइयों में फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग की ओर से 15 दिसंबर को जारी अधिसूचना (सं.IIE-39/2023) के अनुसार कुल 2453 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें फार्मासिस्ट के 1002 और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 1451 पद हैं।

ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर से एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आयोग ने लास्ट डेट 16 जनवरी निर्धारित की है। आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। पदों पर आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

फार्मासिस्ट के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ओडिशा फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा साइंस विषय के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा (DPharma) या डिग्री (BPharma) किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन प्रकाशित की तिथि को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इसी प्रकार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2 विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और फार्मेसी में डिप्लोमा (DPharma) किया होना चाहिए। आयु 1 जनवरी को 2023 को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है।

ऐसे करें आवेदन

- योग्य उम्मीदवारों को ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइटwww.osssc.gov.inपर जाना होगा।
- यदि आप OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नए यूजर हैं तो पहले पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद ओएसएसएससी वेबसाइट पर लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र पर जाएं।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपना फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# आपका मन कह रहा है कुछ मीठा हो जाए तो धनिया के लड्डू को बना सकते हैं अपना साथी #Recipe

# ज्ञानवापी सर्वे की 1500 पेज की रिपोर्ट पेश, 250 अवशेष भी सौंपे

# भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का निधन, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की स्वीकारोक्ति हुई वायरल

# दौसा फिर हुआ शर्मसार, 8वीं क्लास की छात्रा 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद गैंगरेप, दो आरोपी हिरासत में

# दुबई में शाहरुख ने किया ‘डंकी’ फिल्म की कहानी का खुलासा, मिमिक्री करने वालों का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com